
कोरोना से मरने वालों के परिवार को आर्थिक मदद देगी दिल्ली सरकार, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
ABP News
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 4 से 5 दिन के अंदर मैंने और मेरे मंत्रियों ने बैठकर इस पर काफी विचार मंथन किया. हमने यह देखने की कोशिश की कि लोग कहां-कहां मुसीबत में हैं और कहां-कहां से पैसा बचा सकते हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण कई लोगों की जान भी गई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वालों के परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोग जिनके घर में कोरोना हो जाता है, उनके घर में कई तरह की समस्याएं हैं. बहुत लोगों के घरों में जो कमाने वाले थे, उनकी मौत हो गई और अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है. कई ऐसे बच्चे भी हैं, जिनके मां-बाप दोनों गुजर गए हैं. ऐसे में हम विचार मंथन के बाद 4 घोषणाएं करने जा रहे हैं-More Related News