कोरोना से भी बड़ी चुनौती बनता ब्लैक फ़ंगस, ठीक होने के बाद करता है हमला
BBC
डॉक्टरों को लग रहा है कि ब्लैक फ़ंगस कोरोना से उबरने के बाद मरीज़ों पर हमला करता है. केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वो इसे महामारी घोषित करें.
भारत अभी भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरी तरह उबर नहीं सका है. बीते दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन अब भी हर रोज़ संक्रमण के दो लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी तीन हज़ार से चार हज़ार के बीच है. जानकार कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर भी चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं. इन सबके बीच भारत में ब्लैक फ़ंगस के मामले भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. भारत में जानलेवा ब्लैक फ़ंगस के 8800 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. आमतौर पर इस संक्रमण को म्यूकरमायकोसिस कहा जाता है. जिसमें मृत्यु दर क़रीब पचास फ़ीसद है. जबकि कई ऐसे मरीज़ हैं जिनकी आंख निकालने के बाद ही उनकी ज़िंदगी बचायी जा सकी. लेकिन हाल के महीनों में भारत में ऐसे हज़ारों मामले सामने आए हैं जिसमें कोविड19 से ठीक हो चुके और ठीक हो रहे मरीज़ इससे प्रभावित हुए हैं.More Related News