कोरोना से बचाव में सोशल मीडिया पर आई नुस्खों की बाढ़
BBC
कोरोना वायरस के बचाव से जुड़ी भ्रामक जानकारियां इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फैली हुई हैं, इनमें से कुछ जानकारियां लोगों को बेहद ख़तरनाक तरीकों से गुमराह कर रही हैं.
कोरोना की दूसरी लहर ने भारत के हेल्थकेयर सिस्टम को पस्त कर दिया है. बड़ी तादाद में लोगों को तुरंत इलाज की ज़रूरत पड़ रही है. लिहाजा लोग बदहवासी में तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैला कर इनमें से कुछ लोगों को बेहद ख़तरनाक तरीकों से गुमराह किया जा रहा है. मिसाल के तौर पर लोगों को ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल बढ़ाने के लिए ऐसे घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं जो बिल्कुल कारगर नहीं हैं. स्टोरी: बीबीसी फैक्ट चेक आवाज़: नवीन नेगी (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News