कोरोना से पति की मौत के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 2 बच्चों समेत किया सुसाइड
Zee News
Bengaluru Wife Commits Suicide With two children: महिला ने सुसाइड नोट में लिखा कि इस दुनिया में वो अपने पति के बिना नहीं जी सकती. उसने अपने बच्चों से वादा किया कि वो उन्हें उनके पिता के पास ले जाएगी. पुलिस ने बताया कि महिला डिप्रेशन की शिकार थी.
बेंगलुरू. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया. महिला ने ये खौफनाक कदम अपने पति की मौत हो जाने के बाद उठाया. दरअसल, महिला के पति की मौत कोरोना से हो गई थी. जिसके बाद उसने बच्चों के साथ फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
जानकारी के अनुसार ये घटना बेंगलुरु के प्रकृति लेआउट इलाके की है. पति की कोरोना से मौत हो जाने के बाद 40 साल की वसंता नाम की बाद महिला काफी परेशान रहती थी. उसने अपने 15 साल के बेटे और 6 साल की बेटी के साथ सुसाइड कर लिया. वसंता के पति प्रसन्ना कुमार की मौत पिछले साल हुई थी. वो बीएमटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर का काम किया करते थे.