![कोरोना से निपटने में जरूरी सामानों पर GST में मिलेगी छूट? मंत्रियों की समिति हुई गठित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/d3653b1bfec356f99e6f3c77fb972271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना से निपटने में जरूरी सामानों पर GST में मिलेगी छूट? मंत्रियों की समिति हुई गठित
ABP News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की शुक्रवार को 43वीं बैठक में इस तरह की समिति गठित किए जाने का निर्णय हुआ था.
नई दिल्ली: कोविड-19 की रोकथाम और इलाज में काम आने वाली वैक्सीन, दवाओं, उपकरण और अन्य सामग्री पर जीएसटी में कटौती या छूट दिए जाने की आवश्यकता की समक्षा के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में आठ मंत्रियों की समिति गठित की गई है. समिति को सिफारिश पेश करने के लिए आठ जून तक का समय दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की शुक्रवार को 43वीं बैठक में इस तरह की समिति गठित किए जाने का निर्णय हुआ था. जीएसटी परिषद ने कोविड-19 को लेकर जरूरी सामग्री पर कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया. परिषद ने तय किया था कि कोविड से संबंधित चिकित्सा सामग्री और वैक्सीन आदि पर कर ढांचे की समीक्षा के लिए मंत्रियों का समूह बनाए जाए और उसकी रपट पर विचार कर कदम उठाया जाए. मंत्रियों का समूह आठ जून तक रिपोर्ट पेश करेगी.More Related News