कोरोना से निपटने में क्या अमेरिकी सलाह पर अमल करेगी मोदी सरकार?
ABP News
अमेरिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य का लंबा अनुभव रखने वाले 80 बरस के डॉ.फॉसी के मुताबिक, 'इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन तो एक कारगर उपाय है ही लेकिन संक्रमण के फैलाव पर काबू पाने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाना भी मजबूत हथियार है.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत को जो सलाह दी है,उस पर हमारी मोदी सरकार को न सिर्फ गौर करना चाहिए बल्कि तेजी से अमल भी करना चाहिए. सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी ने कहा है कि टीकाकरण ही इसका दीर्घकालीन उपाय है, लिहाज़ा इसमें जितनी ज्यादा तेजी लाई जाएगी उतना ही बेहतर होगा. लेकिन संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन को कारगर बताते हुए उन्होंने यह भी आगाह किया है कि भारत को इस वक़्त उसी तेजी से अस्थायी अस्पताल बनाने चाहिए, जैसा चीन ने पिछले साल अपने यहां किया था. एक अमेरिकी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में डॉ. फॉसी ने कहा है कि दुनिया में कोरोना वैक्सीन बनाने वाला भारत सबसे बड़ा देश है, जिसके पास अपने संसाधनों के अलावा बाहरी विकल्प भी मौजूद हैं, इसलिए उसे वैक्सीन की उत्पादन क्षमता को इतना बढ़ाना होगा कि देश की बड़ी आबादी का टीकाकरण जल्द हो सके. हालांकि हमारे यहां जमीनी हकीकत इसके उलट है क्योंकि उतनी वैक्सीन का उत्पादन ही नहीं हो पा रहा है, जितनी हर रोज की जरुरत है.More Related News