
कोरोना से निपटने के लिए यूपी में युवा ब्रिगेड तैनात, जानिए किसे मिली है अहम जिम्मेदारी
ABP News
एमबीबीएस फाइनल ईयर के जो स्टूडेंट अस्पतालों में तैनात हुए हैं, वो कोविड मरीजों को हैंडल कर रहे हैं. स्टूडेंट्स की सेवाओं का इस्तेमाल टेली-परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान करने और हल्के कोविड मामलों की निगरानी के लिए किया जा रहा है.
लखनऊ: कोरोना महामारी से निपटने की तैयारी में हर रोज नया अध्याय जुड़ रहा है. इस बीमारी का मुकाबला करने के लिए कोरोना वॉरियर्स की एक नई फोर्स भी तैनात हो गई है. यूपी सरकार ने एमबीबीएस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को कोविड मामलों की निगरानी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. केंद्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद यूपी सरकार ने एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की अस्पतालों में तैनाती शुरू कर दी है. एरा मेडिकल कॉलेज और केजीएमसी में एमबीबीएस फाइनल ईयर के कई स्टूडेंट हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. क्या मिली है जिम्मेदारी ?एमबीबीएस फाइनल ईयर के जो स्टूडेंट अस्पतालों में तैनात हुए हैं, वो कोविड मरीजों को हैंडल कर रहे हैं. स्टूडेंट्स की सेवाओं का इस्तेमाल टेली-परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान करने और हल्के कोविड मामलों की निगरानी के लिए किया जा रहा है. आपदा के वक्त में एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए ये सेवा किसी बड़े अवसर से कम नहीं.More Related News