कोरोना से देश में 24 घंटे में 214 लोगों ने गंवाई जान, 2183 केस भी मिले
AajTak
भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 2,183 केस सामने आए हैं. इस दौरान 214 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.
भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 2,183 केस सामने आए हैं. इस दौरान 214 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इस दौरान 1985 लोग भी कोरोना से ठीक हुए हैं.
देश में एक्टिव केस 11,542 हो गए हैं. रिकवरी रेट 98.76% है. वीकली पॉजिटिव रेट 0.32% है. इससे पहले रविवार को 1150 केस सामने आए थे. यानी पिछले 24 घंटे में 1000 ज्यादा केस मिले हैं. भारत में अभी तक कोरोना के 4,30,44,280 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4,25,10,773 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 5,21,965 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश में वैक्सीनेशन के तहत 186.54 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. एक्टिव केस कुल केसों का 0.03% है. अब तक कुल देश में 4,25,10,773 लोग ठीक हो चुके हैं. इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए थे. एक्टिव केस 11,558 थे. हालांकि, इस दौरान 954 लोग ठीक हुए थे.
शंघाई में कोरोना से पहली मौत चीन में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां के शंघाई में कोरोना वायरस की नई लहर में पहली मौत दर्ज की गई है. शंघाई में रविवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनकी उम्र 89 से 91 साल है. 2.5 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में लॉकडाउन है. ऐसे में लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. इसके बावजूद यहां तेजी से केस बढ़ रहे हैं. शंघाई में कोरोना के 17 अप्रैल को 19,831 केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले शनिवार को 21,582 केस दर्ज किए गए थे.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.