कोरोना से ठीक हुए मरीजों में असामान्य तौर पर बढ़ रहा ब्लड शुगर : AIIMS पटना
NDTV India
सर्वे के मुताबिक 3,000 उत्तरदाताओं में से, 480 या 16 फीसदी लोगों ने बताया कि उनके ब्लड शुगर का स्तर कोविड से उबरने के बाद बढ़ गया है. 840 या 28 फीसदी ने कोविड निगेटिव होने के बाद लंबे समय तक कमजोरी महसूस करने की सूचना दी. कुल 636 या 21.2 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें कोविड के बाद थकान है.
पटना में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में इस साल महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों में ब्लड शुगर के स्तर में असामान्य वृद्धि पाई गई है. पटना में एम्स द्वारा किए गए टेलीफोनिक सर्वे में ये खुलासा हुआ है. अस्पताल ने 3,000 ऐसे लोगों को कॉल किया था, जिनका COVID-19 का इलाज किया गया था और वे सभी कोविड से ठीक हो चुके थे. लंबे समय बाद उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया था.More Related News