![कोरोना से जूझ रहे युवा साहित्यकार की वीडियो देख कुमार विश्वास हो गए दुखी, तुरंत स्वास्थ्य मंत्री से की बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/03143323/kumar-vishwas.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना से जूझ रहे युवा साहित्यकार की वीडियो देख कुमार विश्वास हो गए दुखी, तुरंत स्वास्थ्य मंत्री से की बात
ABP News
सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की इस पहल के बाद उनके प्रशंसकों द्वारा उनकी बहुत तारीफ की जा रही है. महामारी के दौरान उन्होंने अपने ऐसे प्रयासों से अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई है.
रांची: युवाओं के प्रिय कवि डॉ कुमार विश्वास ने अपनी त्वरित सक्रियता दिखते हुए एक बार फिर अपने लाखों प्रशंसकों का दिल जीत लिया. युवा साहित्यकार और युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नीलोत्पल मृणाल की खराब तबीयत का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा था. उस वीडियो को मेंशन करते हुए डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कहा, “नीलोत्पल मृणाल का नंबर भेजिए और तब तक उनका बेहद ख्याल रखिए. उसे ठीक होना ही होगा.” इसके थोड़ी देर बाद ही उन्होंने एक और ट्वीट किया, “बात हो गई है. नीलोत्पल की CT रिपोर्ट प्रतीक्षित है. रिपोर्ट आते ही उसे रांची या दिल्ली बुला लेंगे. उसका स्वस्थ रहना आवश्यक है. विशेष पैनिक पैदा न करें. ईश्वर ना करें पर यही आवश्यकता पड़ी तो देश का श्रेष्ठतम इलाज मिलेगा उसे.”More Related News