कोरोना से जूझ रहा भारत, उधर चीन 'मास्क डिप्लोमैसी' से हुआ श्रीलंका के करीब
BBC
कोरोना महामारी के दौर में चीन भारत के पड़ोसियों के बीच अपना प्रभाव बढ़ाता जा रहा है. भारत से उसे वैक्सीन मिलने में दिक़्क़त हो रही है, ऐसे में चीन मदद के लिए आगे आ रहा है.
लगभग दो अरब की आबादी वाला दक्षिण एशिया हाल के दौर के सबसे भीषण स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है. भारत और इसके पड़ोसी देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. आशंका है कि यह संकट छोटे देशों, ख़ासकर श्रीलंका में काफ़ी गंभीर रूप ले सकता है. हालांकि चीन ने इन देशों में राहत कार्य में जो तेज़ी लाई है, उसे देखते हुए कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि इससे इन देशों पर चीन का प्रभाव बढ़ सकता है. संक्रमण रोकने के लिए लगाई बंदिशों के कारण पिछले शुक्रवार से श्रीलंका के शहरों और क़स्बों की सड़कें शांत हैं. 25 मई तक लोग सिर्फ ज़रूरी चीज़ों के लिए ही घर से बाहर निकल सकते हैं. अपने पड़ोसी देशों की ही तरह श्रीलंका में भी पिछले साल आई संक्रमण की पहली लहर थोड़ी हल्की थी. लेकिन अब कोरोना के मामलों में आई तेज़ी से यहां स्वास्थ्य तंत्र के चरमराने का ख़तरा पैदा हो गया है.More Related News