कोरोना से ज़्यादा वैक्सीन से क्यों डर रही हैं ये महिलाएं?
BBC
प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम के पास मेंडरा गांव की दलित बस्ती में जब बीबीसी की रूपा झा ने माइक औरतों तक पहुंचाया, तो वो क्या बोलीं?
अपनी बात, अपने आसपास के बारे में अपनी राय रखने, अपनी ज़िंदगी और अपने सपनों के बारे में अपनी ज़बान से बताने के लिए महिलाओं के पास मौक़े हमेशा कम होते हैं. माइक देखकर मर्दों की ही टोली सामने आ जाती है और औरतों की बात रह जाती है. प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम के पास मेंडरा गांव की दलित बस्ती में जब बीबीसी की रूपा झा ने माइक औरतों के बीच पहुंचाया, तो वो क्या बोलीं? कैमरा: पवन जैशवाल (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News