कोरोना से जंग : दिल्ली में व्यापारियों के बाद RWA के संगठन ने भी की पूर्ण लॉकडाउन की मांग, उप-राज्यपाल को लिखा खत
NDTV India
RWA के संगठन URD ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर लॉकडाउन की मांग की है. उप राज्यपाल को लिखे खत में कहा गया है, दिल्ली की हालात भयावह होती जा रही है. दिल्ली के सभी बडे व्यापारी संगठन आर्थिक नुकसान को सहने को तैयार हैं.
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई. इस बीच व्यापारियों के बाद अब दिल्ली के नागरिकों ने पूर्ण लॉकडाउन की मांग की है. RWA के संगठन URD ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर लॉकडाउन की मांग की है. उप राज्यपाल को लिखे खत में कहा गया है, 'दिल्ली की हालात भयावह होती जा रही है. दिल्ली के सभी बडे व्यापारी संगठन आर्थिक नुकसान को सहने को तैयार हैं और खुद से चाहते हैं कि इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए अगले 14 दिन लॉकडाउन करा जाए.'More Related News