कोरोना से जंगः केंद्र की 25 राज्यों को बड़ी मदद, पंचायतों को दिये 8923.8 करोड़ रुपये
NDTV India
देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार को 25 राज्यों के लिए बड़ा फंड जारी किया. केंद्र 25 राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की है.
देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार को 25 राज्यों के लिए बड़ा फंड जारी किया. केंद्र 25 राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की है. वित्त मंत्रालय ने राज्य पचायतों के लिए शनिवार को यह अनुदान राशि जारी की. यह अनुदान पंचायती राज संस्थाओं के तीनों स्तरों- गांव, ब्लॉक और जिले के लिए आवंटित किया गया है. वित्त मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर भी अनुदान राशि जारी किए जाने के बारे में बताया.More Related News