कोरोना से कमाई पर पड़ा असर, शहरों से गांवों में भेजी जा रही रकम कम हुई
ABP News
फंड भेजने की सर्विस देने वाली कंपनियों का कहना है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक से कामगारों की ओर से पैसा भेजने की रफ्तार कम हुई है. इन चार राज्यों में बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर असंगठित क्षेत्र के उद्योगों में काम करते हैं
कोरोना संकट ने शहरों में गांव से भेजे जाने वाली रकम पर असर डालना शुरू कर दिया है. शहरी इलाकों से देश के गांवों में भेजे जाने वाली रकम में कमी की असली वजह देश के अलग-अलग शहरों में लग रहा लॉकडाउन और कोरोना प्रतिबंध हैं. इससे आर्थिक गतिविधियों में कमी आई है और रोजगार घटा है. यही वजह है कि शहरों में जो लोग कमा कर गांवों में अपने परिवार में पैसे भेज रहे हैं उसमें गिरावट आई है. गैर संगठित क्षेत्र में बढ़ रही बढ़ रही बेरोजगारी की वजह से यह स्थिति पैदा हो रही है. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक से पैसा भेजने की रफ्तार कमMore Related News