
कोरोना: सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा - "कोई कमी नहीं है", फिर यूपी में क्यों मर रहे हैं मरीज़
BBC
उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और मरीज़ परेशान हैं. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि "किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है".
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के बेली हॉस्पिटल में भर्ती 39 वर्षीय श्रीनिवास द्विवेदी शुक्रवार को सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे. उनका ऑक्सीजन लेवल 55 के आस-पास था. उनकी आरटीपीसीआर जांच हो चुकी थी लेकिन उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई थी. उनके परिजन अपने दोस्तों और परिचितों के अलावा सोशल मीडिया पर भी गुहार लगा रहे थे कि 'वेंटिलेटर वाला हॉस्पिटल' मिल जाए. हॉस्पिटल नहीं मिल सका और श्रीनिवास द्विवेदी की अगले दिन मृत्यु हो गई. शनिवार को लखनऊ के मोहनलाल गंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने एक वीडियो संदेश के ज़रिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और लोगों के परेशान होने का ज़िक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि लाइन में लगे लोगों को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगा. कौशल किशोर इससे पहले भी अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन न मिलने की शिकायत कर चुके थे. एक दिन बाद कौशल किशोर के बड़े भाई की भी कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई. गोरखपुर के कैंपियरगंज के रहने वाले पटेश्वरी सिंह की पत्नी पिछले तीन से बीमार हैं.More Related News