![कोरोना सबसे ज्यादा हवा के जरिए फैलता है, इस बात के 'मजबूत साक्ष्य' : Lancet Study](https://c.ndtvimg.com/2021-03/5p1oo19k_germany-coronavirus-generic_625x300_23_March_21.jpg)
कोरोना सबसे ज्यादा हवा के जरिए फैलता है, इस बात के 'मजबूत साक्ष्य' : Lancet Study
NDTV India
Lancet में छपी एक नए स्टडी में कहा गया है कि इस बात के ठोस, मजबूत सबूत मिले हैं कि SARS-CoV-2 वायरस, जिससे कोविड-19 फैलता है, वो सबसे ज्यादा हवा से फैलता है और बहुत जरूरी है कि पूरी दुनिया इस बात को आधार बनाकर बचाव के कदम उठाए.
मेडिकल जर्नल Lancet में छपी एक नए स्टडी में कहा गया है कि इस बात के 'ठोस, मजबूत सबूत' मिले हैं कि SARS-CoV-2 वायरस, जिससे कोविड-19 फैलता है, वो सबसे ज्यादा हवा से फैलता है, ऐसे में इस चरित्र के आधार पर न उठाए जाने वाले सुरक्षा के कदम कारगर नहीं होते और लोगों में संक्रमण का खतरा बना रहता है. इस स्टडी को यूके, यूएस और कनाडा के छह विशेषज्ञों ने मिलकर किया है. इसमें यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर और कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन इन्वायर्नमेंटल साइंस के केमिस्ट होजे़-लुइस जिमेनेज़ भी शामिल हैं.More Related News