कोरोना संक्रमित हुईं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, पीएम नरेंद्र मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
ABP News
महारानी का फिलहाल इलाज चल रहा है और वह अगले कुछ दिनों तक विंडसर कैसल में ही रहेगी. इस दौरान महारानी एलिजाबेथ सिर्फ सामान्य कामकाज ही करेंगी.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय COVID-19 के संक्रमण का शिकार हो गईं हैं. हाल में बकिंघम पैलेस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 95 वर्षीय ब्रिटेन की क्वीन में हल्के सर्दी जैसे लक्षण थे. जब जांच कराया गया तो उनका कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
वहीं इस जानकारी के मिलने के साथ ही पीएम मोदी ने बीते रविवार अपने एक ट्वीट के माध्यम से माहारानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम ने कहा, ' "मैं महारानी एलिजाबेथ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं."
More Related News