
कोरोना संक्रमित मां के शव को कंधे पर ढोकर श्मशान ले गया शख्स, मदद न मिलने का लगाया आरोप
ABP News
व्यक्ति ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित उसकी मां को बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं रहने के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया, जिसके कारण वह मां को वापस बंगवार गांव ले आया, जहां गुरुवार साढ़े चार बजे सुबह उनकी मृत्यु हो गई.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में प्रशासन से कथित तौर पर मदद नहीं मिलने के कारण एक व्यक्ति को अपनी मां के शव को कंधे पर ढोकर श्मशान ले जाना पड़ा, जिसकी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. हालांकि, कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि ना तो उन्हें और ना ही अनुमंडलीय दंडाधिकारी को घटना के बारे में सूचित किया गया. व्यक्ति ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित उसकी मां को बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं रहने के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया, जिसके कारण वह मां को वापस बंगवार गांव ले आया, जहां गुरुवार साढ़े चार बजे सुबह उनकी मृत्यु हो गई. व्यक्ति ने कहा कि उसने ग्राम पंचायत प्रमुख सूरम सिंह को मामले की जानकारी दी लेकिन गांव से कोई भी मदद करने नहीं आया, जिसके कारण कंधे पर ढोकर शव को एक किलोमीटर दूर श्मशान ले जाना पड़ा.More Related News