
कोरोना संक्रमित मरीज का शव पीपीई किट पहनाकर परिजन को सौंपा
NDTV India
Bihar Coronavirus: बिहार के गोपालगंज (Goplaganj) के सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो जाने पर बजाय शव को कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक पैक करने के पीपीईई किट पहना दी और शव उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजन शव को गोद मे लेकर अस्पताल से निकले. गोपालगंज सदर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बार-बार उजागर हो रही है. फिर भी प्रशासन संभलने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी एक ऐसी लापरवाही देखने को मिली जिससे सवाल पैदा हुआ कि कोरोना की चेन क्या ऐसे में कभी टूटेगा?
Bihar Coronavirus: बिहार के गोपालगंज (Goplaganj) के सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो जाने पर बजाय शव को कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक पैक करने के पीपीईई किट पहना दी और शव उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजन शव को गोद मे लेकर अस्पताल से निकले.More Related News