
कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत कहां पर है, जानिए टॉप-5 राज्य जहां सबसे ज्यादा कहर
ABP News
दुनिया के करीब 50 फीसदी नए केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं. कोरोना से मौत का कहर जारी है, महाराष्ट्र में केस फिर बढ़ गए हैं, दिल्ली में पहले से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन यूपी में रिकॉर्ड स्तर पर मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काल बनकर लोगों पर टूट रहा है. देश में हर दिन चार हजार से ज्यादा लोग महामारी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं. हालांकि कोरोना मामलों की रफ्तार पिछले हफ्ते की तुलना में थोड़ी सी कम हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर और मौतों की संख्या भी घटी है. यूपी में कल संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम आए, लेकिन मौतों का रिकॉर्ड टूट गया. कोरोना केस के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या भारत में ही है. मौत के मामले भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मौत हुई है. अच्छी बात ये है कि भारत में रिकवरी अच्छी है. भारत में अबतक करीब एक करोड़ 97 लाख संक्रमण से जंग जीत चुके हैं. वहीं अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भी भारत में ही है. चिंताजनक बात ये है कि दुनिया के करीब 50 फीसदी नए केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं.More Related News