कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को चुनाव से जोड़ना सही नहीं: अमित शाह
The Wire
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर उन्हीं राज्यों में देखी जा रही है, जहां चुनाव नहीं है. शाह ने कोरोना टीकों की कमी से इनकार किया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी उन्हीं राज्यों में है, जहां चुनाव नहीं हो रहा है, इसलिए संक्रमण में बढ़ोतरी को चुनाव से जोड़ना सही नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, शाह ने बीते शुक्रवार को कहा कि ‘अभी जल्दबादी में लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने दावा कि सरकार पूरी ताकत से इस लड़ाई को लड़ रही है और वे जीतेंगे. अमित शाह ने कहा, ‘देखिए महाराष्ट्र में चुनाव है क्या? उधर 60,000 केस हैं, इधर 4,000 हैं. महाराष्ट्र के लिए भी मुझे अनुकंपा है. और इसके लिए अनुकंपा है. इसको चुनाव के साथ जोड़ना ठीक नहीं है. जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुआ? जहां चुनाव नहीं हुआ है, उधर ज्यादा बढ़े. अब आप क्या कहेंगे?’ ये पूछे जाने पर कि पहली लहर के विपरीत इस बार केंद्र बहुत गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है, शाह ने कहा, ‘ये सही नहीं है. मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें हुई थी और मैं भी वहां मौजूद था. टीकाकरण को लेकर वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श हुआ है, पूरी ताकत के साथ इसके खिलाफ लड़ाई चल रही है.’More Related News