कोरोना संक्रमण के मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्यादा नए केस, 794 की मौत
NDTV India
कोरोना संक्रमण के मामले के बढ़ने की रफ्तार देश की चिंताओं को भी बढ़ा रही हैं. शनिवार को एक बार फिर कोविड के मामले एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक एक लाख 45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं. यह भारत में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं.
कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने की रफ्तार देश की चिंताओं को भी बढ़ा रही है. शनिवार को कोविड के रिकॉर्ड 1.45 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक एक लाख 45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं. यह भारत में एक दिन में आए कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ देश में 24 घंटों के अंदर 794 मरीजों की मौत हुई है. यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के मामलों की संख्या एक लाख से ज्यादा है. अगर सिर्फ पिछले 5 दिनों की बात करें तो आज के मामले मिलाने के बाद सिर्फ पिछले पांच दिनों में 6 लाख 16 हजार 859 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3335 लोगों की मौत हुई है.More Related News