![कोरोना संक्रमण के खौफ से अस्पताल नहीं जा रहे नॉन कोविड मरीज](https://c.ndtvimg.com/2020-04/qsqve2n_coronavirus-india-navi-mumbai-hospital-pti_625x300_08_April_20.jpg)
कोरोना संक्रमण के खौफ से अस्पताल नहीं जा रहे नॉन कोविड मरीज
NDTV India
Mumbai Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमित के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब अस्पतालों में नॉन कोविड मरीजों के लिए इलाज के रास्ते बंद होते दिख रहे हैं. हालांकि, गंभीर मरीज़ों का इलाज जारी है पर कई मरीज़ डर से अस्पताल नहीं पहुंच रहे. मुंबई के कैंसर अस्पताल में 60% मरीज़ घट गए हैं. नॉन कोविड मरीज़ों के लिए फिर आफ़त आई है. मुंबई के एज़न कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बताते हैं कि अस्पताल में क़रीब 60% मरीज़ भर्ती नहीं हो पा रहे.
Mumbai Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमित के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब अस्पतालों में नॉन कोविड मरीजों के लिए इलाज के रास्ते बंद होते दिख रहे हैं. हालांकि, गंभीर मरीज़ों का इलाज जारी है पर कई मरीज़ डर से अस्पताल नहीं पहुंच रहे. मुंबई के कैंसर अस्पताल में 60% मरीज़ घट गए हैं. नॉन कोविड मरीज़ों के लिए फिर आफ़त आई है. मुंबई के एज़न कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर बताते हैं कि अस्पताल में क़रीब 60% मरीज़ भर्ती नहीं हो पा रहे.More Related News