
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ रही : स्टडी
NDTV India
स्टडी के अनुसार, पहली लहर में 30 साल से कम उम्र के 31% लोग संक्रमित हुए थे जबकि दूसरी लहर में 30 साल से कम लोग 32 फीसदी संक्रमित हुए हैं. इसी तरह 30-40 साल के उम्र के लोग पहली लहर में 21% और इस बार भी 21 % ही संक्रमित हुए हैं.
नई स्टडी में पाया गया कि कोरोना का संक्रमण हवा से ज्यादा फैलता है, सरफेस का रोल कम है. ऐसे में मास्क लगाएं और बंद जगहों पर कम रहें. अस्पतालों में भर्ती पर की गई स्टडी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की जो सेकंड वेब आई है, उसमें मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ रही है.वेंटिलेटर की सेकंड वेब में पहली वेब की तुलना में कम जरूरत पड़ रही है. स्टडी के अनुसार, पहली लहर में 30 साल से कम उम्र के 31% लोग संक्रमित हुए थे जबकि दूसरी लहर में 30 साल से कम लोग 32 फीसदी संक्रमित हुए हैं. इसी तरह 30-40 साल के उम्र के लोग पहली लहर में 21% और इस बार भी 21 % ही संक्रमित हुए हैं.More Related News