कोरोना संक्रमण का भारत में बढ़ रहा है पॉज़िटिविटी रेट, पीक आना अभी बाकी है?
BBC
कई राज्यों में पॉज़िटिविटी दर पूरे देश की दर से अधिक है. दिल्ली में ये क़रीब 33 प्रतिशत है.
कोविड -19 की नई लहर हर दिन संक्रमण के मामलों और मौतों का नया रिकॉर्ड बना रही है. मामले बढ़ते जा रहे हैं और पीक आता फ़िलहाल नहीं दिख रहा. 28 अप्रैल को देश में 379,000 नए मामले दर्ज किए गए. कोरोना की टेस्टिंग जितनी बढ़ रही है नए मामले भी उसी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लेकिन साथ ही पॉज़िटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. 28 अप्रैल को ख़त्म हुए हफ़्ते में भारत में हर दिन क़रीब 3,49,000 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए. इस हिसाब से देश का पॉज़िटिविटी रेट 20.8 प्रतिशत रहा. इसका मतलब है कि हर पांच में से एक सैंपल पॉज़िटिव आया. 15 दिन पहले हालात अलग थे. तब पॉज़िटिविटी रेट 12.3 प्रतिशत था यानी हर आठ में से एक सैंपल पॉज़िटिव है टेस्टिंग से साथ ही इस रेट में भी इज़ाफ़ा हुआ. एक महीने में 65 प्रतिशट टेस्टिंग बढ़ी और अप्रैल के अंत तक हर दिन क़रीब 10 लाख टेस्ट किए जाने लगे.More Related News