कोरोना संकट से जूझ रहे कश्मीर के कैसे हैं हालात
BBC
कश्मीर घाटी में वैक्सीन उपलब्ध न होने की वजह से कई सारे सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन सेंटर्स बीते दो दिनों से बंद पड़े हैं.
भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 3,832 नए मामले दर्ज किए गए, जो दूसरी कोरोना लहर का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. शनिवार को इस केंद्र शासित प्रदेश में 47 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई. इस समय जम्मू और कश्मीर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30343 है. अभी तक 2330 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है जबकि 145441 मरीज़ संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं. बीते कई दिनों से जम्मू और कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश में गुरुवार शाम सात बजे से 48 घंटों के लिए कोरोना कर्फ़्यू लागू कर दिया था. साथ ही प्रशासन ने श्रीनगर में धारा 144 लागू कर चार लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.More Related News