
कोरोना संकट में शादी टलने के डर से घर से भागे युवक-युवती, फिर इस तरह लिए सात फेरे
ABP News
युवक-युवती ने विचार किया कि अगर लॉकडाउन लग गया तो फिर इस साल शादी नहीं हो पाएगी. यह सोच कर दोनों ने जनवरी में ही शादी करने का मन बना लिया. फिर देर रात घर से फरार हो गए.
बेतिया: 'संपूर्ण लॉकडाउन' ये एक ऐसा शब्द है, जिससे सबकी कड़वी यादें जुड़ी हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिए लागू की गई पाबंदियों ने सबकी परेशानी बढ़ा दी थी. ऐसे में अब लॉकडाउन की चर्चा मात्र से ही लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. हालांकि, बिहार के पश्चिम चंपारण में युवक और युवकी के अंदर लॉकडाउन का ऐसा खौफ समाया कि वे शादी करने के लिए घर से भाग गए. ताकि उनकी शादी टाली ना जाए. इधर, परिजनों को जब उनकी मंशा का पता चला तो उन्होंने बिना बैंड बाजा और लगन के खरमास में ही दोनों की शादी करा दी.
मई में होने वाली थी शादी
More Related News