
कोरोना संकट में देवदूत बना यह शख्स, रोजाना होम क्वारंटीन परिवारों को देता है मुफ्त भोजन
NDTV India
राजीव सिंघल ने कहा कि हम किसी से मांगते नहीं है , कपड़ा व्यापारी और संस्था से पैसा आ जाता है. अपने लिए तो सभी जीते हैं जो दूसरों के लिए जिये वही सच्चा इंसान है. कोविड के संकट में राजीव सिंघल ऐसे एक मददगार के रूप में उभर कर आये हैं.
कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में सरकारें भी पस्त हो चुकी हैं. किसी को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है तो किसी को दवाई और कुछ लोग भोजन को तरस रहे हैं. ऐसे में बोरीवली के राजीव सिंघल एक देवदूत बनकर सामने आए हैं. राजीव सिंघल रोजाना 200 लोगों को दोपहर और रात में मुफ्त भोजन बांट रहे हैं वो भी घर का बना. कपड़ा कारोबारी राजीव सिंघल इन दिनों होम क्वारंटाइन हुए 200 लोगों की पेट की भूख मिटाने में व्यस्त हैं. सिंघल का कहना है पिछले साल जब खुद कोरोना पॉजिटिव होने पर होम क्वारंटाइन हुए थे तब अच्छे भोजन के लिए तरस गये थे.More Related News