![कोरोना संकट: मध्यप्रदेश के तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन](https://c.ndtvimg.com/2021-02/nr35qhh_shivraj-singh-chouhan_625x300_12_February_21.jpg)
कोरोना संकट: मध्यप्रदेश के तीन शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन
NDTV India
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के तीन प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार, 21 मार्च को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही 31 मार्च तक राज्य के इन तीनों शहरों में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे
मध्य प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के तीन प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार, 21 मार्च को लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही 31 मार्च तक राज्य के इन तीनों शहरों में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है. इसके नियंत्रण के लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकती. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि व्यापार और रोजगार में कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो सरकार कड़ाई करेगी. यह प्रदेश में गुड गवर्नेंस की पुन: परीक्षा है. बिना 'पेनिक' के हमें कोरोना को परास्त करना है.More Related News