![कोरोना संकट: पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/93d7e6580b80cbbf598f03b4b435460f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना संकट: पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की
ABP News
प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा के दौरान यह कहा गया कि पिछले कुछ हफ्तों के दौरान रेमडेसिवर समेत इसमें इस्तेमाल होने वाली अन्य सभी तरह की दवाइयों का उत्पादन तेजी के साथ बढ़ाया गया है.पीएम को दवाईयों के वर्तमान स्टॉक के बारे में जानकारी दी गई और यह बताया गया कि राज्यों को काफी तादाद में दवाईयां दी जा रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा के लिए बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान पीएम को यह बताया गया कि कोविड-19 मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों पर सरकार की तरफ से निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री को बैठक के दौरान यह बताया गया कि दवाईयों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए मंत्री लागातार दवा निर्माताओं के संपर्क में हैं और आवश्यकता अनुरूप हर तरह की मदद मुहैया कराई जा रही है.More Related News