कोरोना संकट पर 12 विपक्षी दलों का PM मोदी को खत, जानिए क्या सुझाव दिए
ABP News
कोरोना संकट के बीच 12 विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं. इसमें बेरोजगारों को भत्ता, जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज देने की मांग उठाई है. इसके अलावा कोरोना टीके और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का भी जिक्र है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत 12 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार सभी स्रोतों से टीकों की खरीद करे और सेंट्रल विस्टा परियोजना को रोककर इसका पैसा टीकाकरण के लिए इस्तेमाल किया जाए. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में इन नेताओं ने सभी देशवासियों को मुफ्त में टीका लगाने की व्यवस्था करने, तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने, 'पीएम केयर्स' कोष की पूरी राशि का इस्तेमाल जरूरी चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए करने और सभी बेरोजगारों को हर महीने 6,000 रुपये देने की मांग भी की है.More Related News