कोरोना संकट पर पीएम मोदी की अहम बैठक शुरू, अमित शाह-हर्षवर्धन और ICMR के अधिकारी भी मौजूद
ABP News
देश में कोरोना महामारी के ताजा हालात और टीकाकरण की स्थिति पर पीएम मोदी एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना संकट पर पीएम मोदी इस वक्त एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. वर्चुअल हो रही इस अहम बैठक में कोरोना के ताजा हालात और टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने एक दिन पहले शुक्रवार को सभी राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर के जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. प्रधानमंत्री ने उस समय पर इन जमाखोरों के खिलाफ ऐसे कामों में लिप्त होने के लिए असंतोष व्यक्त किया, जब भारतीय सशस्त्र बल की तीनों भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना कोविड संकट के बीच मानव सेवा में लगी हुई है.More Related News