![कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी की थोड़ी देर में हाई लेवल मीटिंग](https://c.ndtvimg.com/2021-05/cslmul18_pm-modi-may-2021_650x400_14_May_21.jpg)
कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी की थोड़ी देर में हाई लेवल मीटिंग
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना से उपजे हालातों और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. देश में अधिकांश राज्यों ने लॉकडाउन समेत कड़े प्रतिबंध लगाए हैं ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की भी चिंता बढ़ा दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना से उपजे हालातों (COVID-19 Situation) और टीकाकरण अभियान (Vaccination) की समीक्षा के लिए शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होने की उम्मीद है. देश में कोरोनावायरस के रोजाना तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यही नहीं कोरोना से होने वाली मौतों में उछाल भी परेशानी का सबब बना हुआ है. देश में अधिकांश राज्यों ने लॉकडाउन समेत कड़े प्रतिबंध लगाए हैं ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके.More Related News