
कोरोना संकट: गंगाराम अस्पताल में क्या ऑक्सीजन की कमी से हुईं 25 मौतें?
BBC
गंगाराम अस्पताल ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी थी कि पिछले 24 घंटों में 25 मरीज़ों की मौत हो गई है.
राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 मरीज़ों की मौत हो गई है. अस्पताल ने शुक्रवार सुबह इन मौतों की जानकारी देते हुए बताया कि 60 और मरीज़ों की ज़िंदगी ख़तरे में है और उनके पास सिर्फ़ दो घंटे की ऑक्सीजन ही बची है. गंगराम के डायरेक्टर-मेडिकल ने कहा था, “पिछले 24 घंटे में 25 मरीज़ों की मौत हो गई है. वेंटिलेटर्स और बाइपैप ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. ऑक्सीजन तुरंत एयरलिफ़्ट किए जाने की ज़रूरत है. 60 और मरीज़ों की जान ख़तरे में है.” शुरुआती रिपोर्ट्स में इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी होने की आशंका जताई जा रही थी, क्योंकि अस्पताल में पिछले कई दिनों से ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है.More Related News