कोरोना संकट के बीच Maruti ने समय से पहले बंद कीं ये फैक्ट्रियां, कहा- होगी ऑक्सीजन की बचत
Zee News
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘मौजूदा हालात में हम मानते हैं कि सभी उपलब्ध ऑक्सीजन का इस्तेमाल जीवन बचाने के लिए किया जाना चाहिए. इसलिए मारुति सुजुकी ने अपने कारखानों को रखरखाव के लिए समय से पहले बंद करने का फैसला किया है.’ इस दौरान सभी कारखानों में उत्पादन बंद रहेगा.
नई दिल्ली: देश की प्रमुख कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने एक काबिलेतारीफ कदम उठाया है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उसने अपने कारखानों को तय समय से पहले 1-9 मई के बीच बंद रखने का फैसला किया है. ऑटो दिग्गज को गुरुग्राम और मानेसर स्थित दो संयंत्रों को जून में मरम्मत के लिए बंद करना था, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए कंपनी ने चिकित्सा इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन बचाने का फैसला लिया है. ऐसे में कंपनी ने एक महीने पहले ही दोनों संयंत्रों को समय से पहले बंद करने का ऐलान कर दिया है.More Related News