
कोरोना संकट के बीच G7 समिट के लिए UK नहीं जाएंगे PM मोदी
The Quint
Covid 19 :भारत G7 का हिस्सा नहीं है लेकिन 11-13 जून को यूके में होने जा रहे इस समिट में उसे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के साथ बुलाया गया था. India is not a part of the G7,UK had sent out a special invite for PM Modi to attend the summit.
कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम नहीं जाएंगे. ये जानकारी 11 मई को विदेश मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है-‘प्रधानमंत्री मोदी को G7 समिट में विशेष आमंत्रण दिए जाने पर यूके के पीएम बोरिस जॉनसन की सराहना करते हुए, कोरोना संकट के बीच ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी G7 समिट में UK जाकर हिस्सा नहीं लेंगे.’भारत G7 का हिस्सा नहीं है लेकिन 11-13 जून को यूके में होने जा रहे इस समिट में उसे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के साथ बुलाया गया था. यूके के पीएम बोरिस जॉनसन की तरफ से ये विशिष्ट निमंत्रण आया था.G7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और यूएस आते हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News