
कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने बंगाल में रद्द की रैलियां, तो ऋचा चड्ढा का यूं आया रिएक्शन
NDTV India
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा: कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है. राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना खतरा है.
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियां रविवार को रद्द कर दीं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है. बॉलीवुड गलियारे से भी इस पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. स्वरा भास्कर के बाद अब ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने भी ट्वीट किया है, जो खूब पढ़ा जा रहा है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में राहुल की तारीफ की है और कहा है कि लीडरशिप इस तरह का होना चाहिए.More Related News