
कोरोना संकट के बीच चीन की भारत को मदद की पेशकश
BBC
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि उनका देश भारत की मदद के लिए हर समय तैयार है.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि उनका देश भारत की मदद के लिए हर समय तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत की ज़रूरत के हिसाब से चीन उसकी हर समय मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि चीन की कंपनियों ने सरकार की मदद से सक्रिय भागीदारी दिखलाई है. ऑक्सीजन मशीन की पहली खेप भारत पहुँच गई है. इसके अलावा चीन के विदेश मंत्री ने कोरोना संकट के मसले पर वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफगानिस्तान, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के विदेश मंत्रियों से भी चर्चा की. स्टोरीः टीम बीबीसी आवाज़ः शुभम किशोर वीडियो एडिटः दीपक जसरोटियाMore Related News