
कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड को मिले 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन, हवाई जहाज से पहुंची खेप
NDTV India
रेमडेसिविर की यह खेप के आने से करीब 1500 से 3000 मरीजों को फायदा होगा. कोटे के तहत प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों से आवश्यकता के अनुसार सभी जिलों में इंजेक्शन भेजने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में दवा की कमी नहीं होगी.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर के बीच पूरे देश में रेमडेसिविर (Remdesivir) समेत जरूरी दवाओं की मांग बढ़ गई है. इस बीच, उत्तराखंड भी रेमडेसिविर की कमी से जूझ रहा है. उत्तराखंड को मंगलवार देर रात 7,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक खेप मिल गई है. इससे उत्तराखंड के लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. गुजरात से उत्तराखंड दवाई लाने के लिये राज्य सरकार ने राजकीय विमान भेजा था.More Related News