
कोरोना: वो भयावह रात, ऑक्सीजन ख़त्म, स्टाफ़ लापता और दम तोड़ते मरीज़
BBC
गुरुग्राम के एक अस्पताल में पिछले दिनों ऑक्सीजन की कमी से छह लोगों की मौत हुई, वहाँ जो कुछ हुआ वह दिल दहला देने वाला है
पिछले महीने के अंत में दिल्ली से सटे गुरुग्राम के कृति अस्पताल से ख़बर आई कि वहां ऑक्सीजन की कमी से छह लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ आया एक दर्दनाक वायरल वीडियो भी जिसमें कुछ लोग एक बंद कमरे में घुसते हुए दिख रहे हैं. मेडिकल उपकरणों से लैस बिस्तरों पर मृत लोग नज़र आते हैं. पीछे से एक व्यक्ति की आवाज़ आती है, "मर गया. मर गया. सब. ऐसे ही पड़े हुए हैं." और वीडियो में अस्पताल का एक भी स्टाफ़ नज़र नहीं आता. कोरोना महामारी से देश के अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ों की मौत की खबरें आ रही हैं. अप्रैल महीने में दिल्ली तीन अस्पतालों में अलग-अलग घटनाओं में ऑक्सीजन की कमी होने पचास से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक के एक अस्पताल में 24 लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई.More Related News