कोरोना वैरिएंट और उनकी रिलीज डेट से जुड़ी फेक लिस्ट वायरल
The Quint
Covid Varient Fact Check। न तो कोरोना वैरिएंट के नाम पहले से तय होते हैं और न ही उनकी रिलीज डेट। ये स्क्रीनशॉट फेक है। Neither the names of the Corona variants are decided in advance nor their release dates. this screenshot is fake
सोशल मीडिया पर कोविड-19 'वैरिएंट्स' और उनकी कथित 'रिलीज डेट' की एक टेबल वायरल हो रही है. दावे में कहा गया है कि वैरिएंट लोगों को बेवकूफ बनाने का एक तरीका है.हालांकि, हमने पाया कि ये दावा सही नहीं है. और जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिख रहा है, किसी भी संगठन ने भविष्य के कोविड-19 वैरिएंट से जुड़ी कोई लिस्ट जारी नहीं की है. इसके अलावा, संबंधित वैरिएंट के लिए बताई गई तारीखें भी गलत हैं.दावावायरल पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ''इन कोविड-19 वैरिएंट को प्लान किया गया है - बस उन तारीखों को देखें जब उन्हें मीडिया के लिए जारी किया जाएगा.''टेबल में दो कॉलम दिए गए हैं, जो स्पैनिश में हैं. एक का टाइटल है, ''सेपा/वेरिएंट (cepa/variante)" और दूसरे का "लानज़ैमेंटो (lanzamiento)". इनका मतलब होता है ''वैरिएंट'' और ''लॉन्च''. टेबल में इन कॉलम के नीचे वैरिएंट के नाम और उनकी रिलीज डेट लिखी हुई है.सोशल मीडिया में कई लोगों ने इसी कैप्शन के साथ वायरल फोटो के शेयर किया है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)फेसबुक और ट्विटर पर किए गए ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायावैज्ञानिक महामारी की शुरुआत से ही वायरस के अलग-अलग म्यूटेशन और उसके संभावित वैरिएंट की स्टडी कर रहे हैं. WHO ने 31 मई को घोषणा की थी कि वो ग्रीक वर्णमाला के अक्षरों के हिसाब से नए वायरल स्ट्रेन को लेबल (वर्गीकरण) करेगा.यूके और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए वैरिएंट को अल्फा और बीटा वैरिएंट के रूप में नाम दिया गया था. इसके अलावा, जो वैरिएंट पहली बार भारत में पाया गया था उसे डेल्टा वैरिएंट कहा गया.जिन-जिन संगठनों के लोगो इस वायल स्क्रीनशॉट में थे, उनके नाम हैं डब्ल्यूएचओ, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी. हमने इन सभी संगठनों की वेबसाइट पर जाकर देखा. किसी भी संगठन ने भविष्य में आने वाले वैरिएंट की ऐसी लिस्ट नहीं जारी की है.डब्ल्यूएचओ के अनुसार, अभी तक 10 ऐसे वेरिएंट की पहचान की गई है जो चिंता का विषय (वैरिएंट ऑफ कंसर्न) हैं और जो वैरिएंट्स ऑफ इंट्रेस्ट हैं.ADVERTISEMENTवायरल लिस्ट के मुताबिक, डेल्टा वैरिएंट को जून 2021 में रिलीज किया गया था जबकि वास्तव मे...More Related News