कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रशांत भूषण के ट्वीट को ट्विटर ने बताया 'भ्रमित करने वाला'
NDTV India
प्रशांत भूषण ने एक केस से संबंधित न्यूज आर्टिकल अटैच किया, जिसमें 45 साल की महिला की कोविड-19 वैक्सीन लेने के 10 दिन बाद मौत हो गई थी. उन्होंने सोमवार सुबह ट्वीट किया था कि प्रयोग के तौर पर और बिना टेस्ट किए गए टीकों के वैश्विक टीकाकरण को बढ़ावा देना, खासतौर पर युवा और कोविड से उबरे लोगों के लिए, उचित नहीं है.
मशहूर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) के कोरोना वैक्सीन (vaccines) को लेकर एक ट्वीट को ट्विटर ने 'भ्रमित करने वाला' माना है, इसके बाद 64 वर्षीय इस वकील ने 'अंधाधुंध' टीकाकरण के खिलाफ अपने अभियान की रफ्तार और तेज कर दी है. प्रशांत भूषण ने एक केस से संबंधित न्यूज आर्टिकल अटैच किया, जिसमें 45 साल की महिला की कोविड-19 वैक्सीन लेने के 10 दिन बाद मौत हो गई थी. उन्होंने सोमवार सुबह ट्वीट किया था कि 'प्रयोग के तौर पर और बिना टेस्ट किए गए टीकों के वैश्विक टीकाकरण को बढ़ावा देना, खासतौर पर युवा और कोविड से उबरे लोगों के लिए, उचित नहीं है.'More Related News