
कोरोना वैक्सीन से कैंसर का खतरा नहीं, ग्रैफीन ऑक्साइड होने का दावा झूठा
The Quint
coronavirus fact-check।कोरोना वैक्सीन से न कैंसर का खतरा है, न इसमें ग्रैफीन ऑक्साइड है. वैक्सीन में ग्रैफीन ऑक्साइड के इस्तेमाल को लेकर अभी सिर्फ शोध चल रहे हैं ।coronavirus vaccine does not cause cancer, nor does it contain graphene oxide।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोविड 19 (COVID-19) वैक्सीन में ग्रैफीन ऑक्साइड नाम का ऐसा तत्व होता है जिससे कैंसर (Cancer) होने का खतरा है. ये दावा स्पेन की अल्मेरिया यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध से आया, इसके बाद सभी वैक्सीन विरोधी ग्रुप्स में इसे शेयर किया जाने लगा. हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये दावा झूठा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मान्यता प्राप्त वैक्सीन निर्माता कंपनियों फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना, स्पूतनिक वी और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन में ग्रैफीन ऑक्साइड नहीं होता. भारत की स्वदेशी कोवैक्सीन में भी ऐसा कोई तत्व नहीं है. बात करें रिसर्च की जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है, तो रिसर्च को उसी यूनिवर्सिटी ने रिजेक्ट कर दिया है, जहां ये हुई. दावा"Stew Peters Show" का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद को हेल्थ एक्सपर्ट बता रही महिला जैन रूबी फाइजर वैक्सीन में मिलाए जाने वाले तत्वों के बारे में बात करता दिख रहा है. ADVERTISEMENTकनाडा के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म RUMBLE पर शेयर किए गए वीडियो में जैन रूबी ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन में ग्रैफीन ऑक्साइड होता है. रूबी का दावा है कि फाइजर वैक्सीन में 99.99% ग्रैफीन ऑक्साइड होता है. वीडियो का यह हिस्सा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने शेयर किया. ADVERTISEMENTरूबी ने ये सभी दावे स्पेन के प्रोफेसर की एक रिपोर्ट के आधार पर किए गए हैं.पोस्ट का अर्काइव यहां देखेंफोटो : फेसबुक/स्क्रीनशॉटसोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को गलत संदर्भ में शेयर कर ये भी दावा कर दिया कि सभी कोरोना वैक्सीन में ग्रैफीन ऑक्साइड होता है इसलिए सभी वैक्सीन खतरनाक हैं.लगातार वैक्सीन का विरोध करने वाली वेबसाइट्स पर भी ये वीडियो शेयर किया गया. अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं. इस शो का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फाइजर के पूर्व कर्मचारी कैरेन किंगस्टन ने भी यही दावे किए. ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पाया?सबसे पहले हमने खुद को मेडिकल एक्सपर्ट बता रही रूबी की विश्वसनीयता पता लगानी शुरू की. रूबी की वेबसाइट के मुताबिक ''डॉ. रूबी वॉशिंगटन डीसी की हेल्थ इकोनॉमिस्ट हैं. वेबसाइट पर रूबी को नया दक्षिणपंथी पॉलिटिकल पंडित भी बताया गया है. रूबी के कोरोना वैक्सीन को लेकर किए गए दावों की...More Related News