![कोरोना वैक्सीन: विदेशों से टीका क्यों नहीं मंगवा पा रहीं राज्य सरकारें?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/FABC/production/_118688146_gettyimages-1164152531.jpg)
कोरोना वैक्सीन: विदेशों से टीका क्यों नहीं मंगवा पा रहीं राज्य सरकारें?
BBC
क्या केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को विदेशों से वैक्सीन मंगवाने की इजाज़त देकर उनकी मदद की है?
महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों समेत पूरे देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान अब धीमा पड़ गया है. राज्यों को 'ग्लोबल टेंडर' जारी कर, दूसरे देशों से वैक्सीन हासिल करने की जो उम्मीद बंधी थी, वो भी अब धुंधली नज़र आ रही है. केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही राज्यों को 18 साल से 44 साल तक की आयु के सभी लोगों को वैक्सीन देने की अनुमति दी थी. इसके अलावा सभी राज्यों को फ़ार्मा कंपनियों से सीधे तौर पर वैक्सीन खरीदने की अनुमति भी दी जा चुकी है. लिहाज़ा राज्य सरकारें वैक्सीन के लिए विदेशी दवा निर्माता कंपनियों से भी बात कर सकती हैं. इस बीच कई राज्यों ने 'ग्लोबल टेंडर' जारी कर, अपने प्रदेश की जनता के लिए वैक्सीन हासिल करने की बात भी कही, लेकिन अब तक दिल्ली को छोड़ कर किसी और प्रदेश को इसमें सफलता नहीं मिली है.More Related News