
कोरोना वैक्सीन लेने से क्या आप हिचक रहे हैं? आपके डर से जुड़े हर सवाल का जवाब
BBC
एडवर्स इफ़ेक्ट फ़ॉलोइंग इम्यूनाइज़ेशन (AEFI) क्या है और यह कितनी सामान्य या असामान्य बात है.
एक अप्रैल से देश में कोरोना वायरस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हो गई. तीसरे चरण में 45 साल से अधिक उम्र वाले वैक्सीन लगवा सकेंगे. अगर इस चरण में आप भी वैक्सीन लगवाने की सोच रहे हैं तो मन में कई सवाल होंगे. एक सवाल वैक्सीन लगने के बाद होने वाले रिएक्शन को लेकर डर का भी होगा. टीकाकरण के पहले चरणों में कई लोगों ने वैक्सीन लगने के बाद 'एडवर्स इफ़ेक्ट' (प्रतिकूल प्रभाव) की शिकायत की थी. हालांकि कम लोगों में इस तरह के प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिले थे. इसलिए ये जानना ज़रूरी है कि आख़िर एडवर्स इफ़ेक्ट फ़ॉलोइंग इम्यूनाइज़ेशन (AEFI) क्या है और यह कितनी सामान्य या असामान्य बात है. किस तरह के एडवर्स इफ़ेक्ट दिख सकते हैं?More Related News