कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी हो रहे हैं संक्रमण, कितने असरदार हैं टीके?
BBC
भारत ने अपनी तीन फीसदी आबादी का टीकाकरण कर दिया है. लेकिन वैक्सीन की पूरी ख़ुराक लेने के बाद भी होने वाले संक्रमण के मामले बढ़ते हुए दिख रहे.
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने के तीन हफ़्ते बाद दिल्ली के एक वरिष्ठ पत्रकार को तेज़ बुखार, गले में खराश और दूसरी दिक्कतें होनी शुरू हुईं. 22 अप्रैल को जानेमाने विज्ञान मामलों के पत्रकार पल्लव बागला कोरोना पॉज़िटिव हो गए. चार दिनों के बाद उनकी छाती के स्कैन में फेफड़ों में सफेद रंग दिखा जो इंफेक्शन का संकेत था. लक्षण आने के आठ दिनों बाद भी जब बुख़ार नहीं उतरा तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एम्स के डॉक्टरों ने 58 साल के बाग्ला के ख़ून की जांच कराई और स्टेरॉइड्स दिए. बागला को डायबटीज़ भी है इसलिए उनका शुगर लेवल बढ़ने लगा. गनीमत थी कि उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे नहीं गया.More Related News