
कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 18 साल से ऊपर वाले ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
BBC
रजिस्ट्रेशन के बाद 18 साल और उससे ऊपर की आयु वाले एक मई से कोविड वैक्सीन लगवा सकेंगे.
कोविड-19 के टीकाकरण के लिए तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. इस चरण के लिए 18 साल और उससे ऊपर की आयु वाले 1 मई से टीका लगवा सकेंगे. लेकिन इस चरण में टीका लगवाने के लिए लोगों को कोविन प्लेटफॉर्म या आरोग्य सेतु एप पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, सीधे अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की दो वैक्सीन को इजाज़त दी थी और इसके बाद विदेश में बनी स्पूतनिक वैक्सीन को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दी गई. यह भी पढ़ें: ‘ऑक्सीजन, बेड और मोदी’, विदेशी मीडिया में छाए रेड्डी लैब्स की मदद से स्पूतनिक का निर्माण अब भारत में हो सकेगा. भारत सरकार ने सीआईआई और कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को 4,500 करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा की है.More Related News