![कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन - स्टेप बाई स्टेप गाइड](https://c.ndtvimg.com/2021-04/r9rjee5g_moderna-covid19-vaccine_625x300_06_April_21.jpg)
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन - स्टेप बाई स्टेप गाइड
NDTV India
COVID-19 के विरुद्ध वैक्सीन लगवाने के इच्छुकों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार शाम 4 बजे से शुरू होने जा रही है. वैक्सीन लगवाने के इच्छुकों को रजिस्ट्रेशन के ज़रिये ही समय दिया जाएगा, और सरकार ने अफरातफरी से बचने के उद्देश्य से 18 से 45 वर्ष के बीच आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन सेंटरों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है, हालांकि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग पहले की ही तरह अब भी टीकाकरण सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन लगवा सकेंगे.
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग का सबसे कारगर हथियार है वैक्सीन, जिसे लगवाने के बाद संक्रमण का खतरा बेहद कम रह जाता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन लगवा चुके लोगों में संक्रमण की दर सिर्फ 0.02 से 0.04 प्रतिशत ही है, जिसका अर्थ है कि वैक्सीन लगवा चुके 10,000 लोगों में से अधिकतम दो से चार लोग ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. भारत में COVID-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी काफी तेज़ी से किया जा रहा है, और हमारे मुल्क में सबसे तेज़ गति से पहले 10 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया गया. अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही वैक्सीन लगवाने के अधिकारी थे, लेकिन अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु का, यानी प्रत्येक वयस्क भारतीय वैक्सीन लगवा सकेगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. तो आइए, आपको बताते हैं कि आप किस तरह CoWIN वेब पोर्टल या CoWIN ऐप या आरोग्य सेतु ऐप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.More Related News