
कोरोना वैक्सीन: भारत में कहां लग रहे हैं सबसे ज़्यादा और सबसे कम टीके?
BBC
देश में 25 करोड़ से ज़्यादा टीके लग चुके हैं लेकिन किसी ज़िले में 3 प्रतिशत तो कहीं 53 प्रतिशत आबादी को टीके लगे हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आपको टीका लगा है या नहीं, ये काफ़ी हद तक इस पर निर्भर करता है कि आप भारत के किस ज़िले में रहते हैं. बीबीसी ने भारत के 729 ज़िलों का, जिनके लिए टीकाकरण की जानकारी उप्लब्ध है, अध्ययन किया है. हमने पाया कि आबादी के अनुपात में टीकाकरण की दर में बहुत अंतर है. कुछ ज़िले अपनी आधी आबादी को टीके की एक डोज़ लगा चुके हैं और कुछ सिर्फ़ तीन प्रतिशत को. भारत का ये टीकाकरण अभियान इस साल 16 जनवरी से डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष की उम्र से ऊपर के लोगों के लिए शुरू हुआ था. इमेज स्रोत, Shivraj Meena देश के कुछ ज़िलों में घर-घर जाकर चल रहा है टीकाकरण अभियान सब सही ही चल रहा था लेकिन एक मई से जब इसे 18 वर्ष से ऊपर सभी वयस्कों के लिए खोल दिया गया तब कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टीकों की बढ़ी मांग के लिए उनके स्टॉक कम पड़ने लगे.More Related News